Chiefs of Armed Forces | भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख

भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख | Chiefs of Armed Forces

🔶परिचय

यहां आपको भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों(Chiefs of Armed Forces) की एक ताज़ा( updated ) सूची मिलेगी। इससे पहले हम भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में चर्चा करेंगे।

भारतीय सशस्त्र बलों (Chiefs of Armed Forces) को भारत के सैन्य बलों के रूप में जाना जाता है। इसमें तीन पेशेवर वर्दीधारी सेवाएं शामिल हैं: –

  1. भारतीय सेना(Indian Army)
  2. भारतीय नौसेना(Indian Navy)
  3. भारतीय वायु सेना(Indian Air Force)

इसके अतिरिक्त, भारतीय सशस्त्र बलों को भारतीय तटरक्षक बल ( Indian Coast Guard) और अर्धसैनिक संगठनों (Paramilitary Organizations) जैसे असम राइफल्स (Assam Rifles), स्पेशल फ्रंटियर फोर्स(Special Frontier Force) द्वारा समर्थित किया जाता है।

सशस्त्र बलों के पास सामरिक बल कमान(Strategic Force Command), अंडमान & निकोबार कमान(Andaman & Nicobar Command)और एकीकृत रक्षा कर्मचारी ( Integrated Defence Staff) जैसी विभिन्न अंतर-सेवा कमान और संस्थान भी हैं।

भारत के राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में काम करते हैं। भारतीय रक्षा बल ,भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (MoD) के नियंत्रण में है।

Chiefs of Armed Forces | भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख

प्रधानसेनापति
(कमांडर इन चीफ)
(Commander-in-Chief)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
President Ram Nath Kovind
Chiefs of Armed Forces | भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
(Chief of Defence Staff)
जनरल बिपिन रावत
General Bipin Rawat
Chiefs of Armed Forces | भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख
थल सेनाध्यक्ष
(Chief of the Army Staff)
जनरल मनोज मुकुंद नरवाने(28th)
General Manoj Mukund Naravane
Chiefs of Armed Forces | भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख
वायु सेना प्रमुख
(Chief of the Air Staff)
एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया(26th)
Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria
Chiefs of Armed Forces | भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख
नौ सेना प्रमुख
(Chief of the Naval Staff)
एडमिरल करमबीर सिंह(24th)
Admiral Karambir Singh
Chiefs of Armed Forces | भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख
सैन्य अभियानों के महानिदेशक
(Director-General of Military Operations)
(DGMO)
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू
Lt Gen BS Raju
भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख | Chiefs of Armed Forces
Updated on:-Aug2021

FAQ’s

भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कौन काम करता है?

राष्ट्रपति

भारतीय वायु सेना की स्थापना कब हुई थी ?

8 अक्टूबर 1932

भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी ?

1 अप्रैल1895

भारत का पहला फील्ड मार्शल कौन है?

सैम मानेकशॉ

THANKS FOR VISITING

Exam Edu Hub हिंदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!